Breaking News
Home / breaking / बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने में लापरवाही, 106 शिक्षकों पर गिरी गाज

बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने में लापरवाही, 106 शिक्षकों पर गिरी गाज

 

सन्तोष खाचरियावास

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2022 की परीक्षा की कॉपियां जांचने में गम्भीर लापरवाही बरतने वाले 106 परीक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्हें कॉपियां जांचने के कार्य से डिबार करते हुए उनकी टोकन राशि जब्त करने का निर्णय किया है। साथ ही शिक्षा निदेशक को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए लिखा है। ये वे परीक्षक हैं जिनके द्वारा जांची गई कॉपियों की रिचेकिंग में 21 अथवा इससे ज्यादा अंकों का अंतर आया है।

डिबार परीक्षको की सूची एवं आदेश देखने के लिए क्लिक करें-

debar list

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …