Breaking News
Home / अजमेर / ब्याजखोर पर पुलिस ने कसा शिकंजा

ब्याजखोर पर पुलिस ने कसा शिकंजा

arrest

अजमेर। ब्याज पर रुपए उधार देने के बदले एडवांस चेक लेकर चेक का दुरुपयोग करने तथा ब्याज व मूल रकम चुकाने के बाद भी रकम का तकाजा करने वाले ब्याजखोर पर रामगंज थाना पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने पीडि़त पिता-पुत्र की शिकायत पर ब्याजखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि रामगंज कंजर बस्ती निवासी सरवन कंजर तथा उसके पुत्र कन्हैया ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में इस्तगासा दायर किया था।

इसमें बताया गया कि उन्होंने बग्गा पुत्रा अमरीक सिंह से कुछ रुपए उधार लिए थे। इसके बदले बग्गा ने उनसे एडवांस चेक ले लिए थे। पीडि़तों का कहना है कि उन्होंने समय पर ब्याज व मूल रकम बग्गा को चुका दी, उसके बाद भी बग्गा उनसे उधार दी गई रकम वसूलने पर आमादा हो रहा था।

उसने उनके द्वारा दिए गए एडवांस चेक को बैंक में लगाने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी करना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अदालत के आदेश पर  आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *