Breaking News
Home / breaking / अजब सुझाव : शराब आधार कार्ड पर बेचिए, ये फायदे होंगे

अजब सुझाव : शराब आधार कार्ड पर बेचिए, ये फायदे होंगे

add kamal

दुर्ग। सामाजिक कार्यकर्ता ज्वाला प्रसाद अग्रवाल ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देते हुए शराब दुकानों में बिना आधार कार्ड के शराब का विक्रय नहीं करने का अनुरोध किया है।

adharwine

उन्होंने अपने आवेदन में यह बताने का प्रयास किया है कि आधार कार्ड से शराब का विक्रय होने से जहां एक ओर नाबालिगों द्वारा शराब की खरीददारी करने में अंकुश लगेगा।

keva bio energy card-1

वहीं ऐसे व्यक्ति जो अपनी गरीबी का हवाला देकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ, पेंशन का लाभ लेते हैं ऐसे लोगों पर भी रोेेक लगाने में मदद मिलेगा।

उन्होंने शराब दुकान के साथ ही बार, रेस्टोरेंट, हुक्का सेंटरों में भी बिना आधार कार्ड के शराब व नशाखोरी के सामानों का विक्रय पर रोक लगाने संबंधी आवेदन दिया है। साथ ही इन स्थानों पर कैशलेश से विक्रय करने का अनुरोध किया है।

Check Also

नशीला ज्यूस पिलाकर छात्रा से दुष्कर्म, गंदा वीडियो भी बना लिया

  जयपुर। कानोता थाना इलाके में नशीला पदार्थ पिलाकर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला …