Breaking News
Home / breaking / नामदेव टांक क्षत्रिय समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 28 फरवरी को सांगानेर-जयपुर में

नामदेव टांक क्षत्रिय समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 28 फरवरी को सांगानेर-जयपुर में

add kamal

नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम

अजमेर। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा, जयपुर के बैनरतले समाज का 14 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 28 फरवरी फुलेरा दूज पर आयोजित किया जाएगा। इसमें 25 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा।

wedding2

महासभा के अध्यक्ष राम स्वरूप टांक ने बताया कि बताया कि विवाह सम्मेलन का आयोजन कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर नम्बर 11, कुम्भा मार्ग, प्रतापनगर, सांगानेर जयपुर में होगा।

kewa-product

 

यह रहेगा कार्यक्रम

महासभा महामंत्री बजरंग लाल नथैया ने बताया कि 24 फरवरी को सुबह 6.15 बजे गणेश निमंत्रण होगा।

27 फरवरी शाम 5.15 कार्यकर्ता मीटिंग होगी।

28 फरवरी सुबह 6.15 बजे विनायक स्थापना, 7 बजे से आगन्तुक पंजीकरण, 7.30 बजे से 9 बजे तक अल्पाहार, 9.15 बजे से 11 बजे तक सामूहिक बरात, 11 से 11.30 बजे तक तोरण, दोपहर 12 से 3 बजे तक भोजन प्रसादी होगी।

दोपहर 12.15 बजे से 2 बजे तक पाणिग्रहण संस्कार, 3 से साम 5 बजे तक नव वर-वधू को आशीर्वाद तथा शाम 5 से 6 बजे तक मुख्य अतिथि का उद्बोधन व महासभा अध्यक्ष का धन्यवाद भाषण होगा।

keva bio energy card-1

ये होंगे अतिथि

सामूहिक विवाह समिति के संयोजक बद्री प्रसाद कींजडा ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ विष्णु कुमार डिडवानिया होंगे। अध्यक्षता सेवानिवृत उप निदेशक अभियोजन जोधपुर रेंज प्रमोद वर्मा करेंगे। गलता तीर्थ पीठाधीश्वर स्वामी सम्पत कुमार अवधेशाचार्य समारोह में आशीर्वाद देंगे। इनके अलावा बजरंगलाल इडिवाल मुम्बई, कैलाश चन्द ऊंटवाल जोधपुर, आर.डी. रोहिल्ला rjs जयपुर, मोहन लाल टेलर, सुभाष चंद्र लखमरा नारनोल, डॉ के.एल.कमल जयपुर, राम स्वरूप बरा जयपुर, सुभाष झेडू जयपुर, महावीर प्रसाद कींजड़ा सांगानेर जयपुर, डॉ बीरबल कायथ जयपुर तथा श्याम नेगी जोधपुर विशिष्ट अतिथि होंगे।

add

सामूहिक विवाह समिति संयोजक बद्री प्रसाद कींजड़ा ने बताया कि सम्मेलन में वर पक्ष के लिए 7100 रुपए और वधू पक्ष के लिए 5100 रुपए शुल्क तय किया गया है। वर को उपहार में कोट पेंट सूट, कंठा, किलंगी, छड़ी, घड़ी आदि दिए जाएंगे  जबकि वधू को सोने का टीका, कर्ण फूल जोड़ी व लोंग, सोने की पॉलिश का मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, पायल, बेस, साड़ी व अन्य घरेलू सामान दिया जाएगा। इसके अलावा समिति की तरफ से प्रत्येक जोड़े को 15000 रुपए की एफ डी व जयपुर नगर निगम की तरफ से विवाह प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

add

सम्मेलन में सभी बंधुओं को पंजीयन कराना और बैज लगाना अनिवार्य होगा। वर-वधू पक्ष के 30-30 लोगों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था होगी। शेष के लिए 50 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से कूपन लेना होगा।

यूं उठाएं धर्मलाभ

कोई समाजबंधु एक या इससे अधिक कन्या के विवाह का पुण्य कमाना चाहते हैं, वे 15000 रुपए प्रति कन्या के हिसाब से नाम लिखवा सकते हैं।

इसके अलावा कोई समाजबंधु अपनी दुकान आदि का बैनर सम्मेलन स्थल पर लगाना चाहें तो वे 1500 रुपए प्रति बैनर के हिसाब से गुलाब चंद वर्मा, 7 गोलीमार गार्डन, 22 गोदाम, जयपुर के यहां पंजीयन करा सकते हैं।

 

 

namdevnews

 

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …