Breaking News
Home / breaking / तिब्बत में जमीन से निकला पत्थर का विशाल शेर

तिब्बत में जमीन से निकला पत्थर का विशाल शेर

add kamal
बीजिंग। तिब्बत के स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी ल्हासा में 18वीं शताब्दी का पत्थर का बना शेर मिला है। इसकी ऊंचाई इंसान के बराबर है।

lion
तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के सांस्कृतिक विरासत ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि पत्थर का शेर 169 सेंटीमीटर उंचा और 104.7 सेंटीमीटर चौड़ा है। ल्हासा के सिटी सेंटर में डोसेंगे रोड पर निर्माण कर्मियों के एक दल को पिछले महीनेे खुदाई के दौरान यह पत्थर का शेर मिला था।

keva bio energy card-1

उन्होंने कहा कि ब्यूरो और तिब्बती क्षेत्रीय संग्रहालय के विशेषज्ञों ने हफ्तों इस पर शोध किया और इसके बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि शेर 18वीं शताब्दी का है। जिस जगह यह शेर मिला है वह छिंग वंश 1644-1911 के राजा द्वारा तिब्बत में तैनात किए गए मंत्रियों का दफ्तर था।

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …