Breaking News
Home / breaking / जहां मोदी बेचते थे चाय, उस स्टेशन के अच्छे दिन आएंगे

जहां मोदी बेचते थे चाय, उस स्टेशन के अच्छे दिन आएंगे

modi
नई दिल्ली। देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी उस रेलवे स्टेशन को नहीं भूले हैं, जहां कभी वे अपने पिता के साथ चाय बेचा करते थे। गुजरात के इस वडनगर रेलवे स्टेशन का अब कायाकल्प होने वाला है।

vadnagarchay wala
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि मंजूर की है। कल अहमदाबाद के सचाना गांव में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का उद्घाटन करने पहुंचे सिन्हा ने बताया कि वडनगर रेलवे स्टेशन उनके लिए खास अहमियत रखता है।

keva bio energy card-1
मालूम हो कि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत मेहसाणा तरंगा हिल मीटर गेज सेक्शन पर वडनगर रेलवे स्टेशन स्थित है। इस सेक्शन को भी ब्रॉड गेज में तब्दील किया जाएगा।

add kamal

Check Also

4 मई शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, रात 08.39 …