Breaking News
Home / breaking / भाई-बहन ने बनाया 338 फीट लंबा और 90 किलो वजनी पिज्जा बनाया

भाई-बहन ने बनाया 338 फीट लंबा और 90 किलो वजनी पिज्जा बनाया

 

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग की खबरों के बीच फायर फाइटर्स की मदद के लिए सिडनी में भाई और बहन ने अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने फंड एकत्रित करने के लिए 338 फीट लंबा और 90 किलोग्राम वजनी पिज्जा बनाया।

रेस्त्रां मालिक पिएरे माइओ और उनकी बहन रोजमेरी मॉइओ ने इसे 4 घंटे में तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने दो कन्वेयर ओवन इस्तेमाल किए। इसका नाम मार्गरिटा पिज्जा रखा गया। पिज्जा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पिज्जा को 4 हजार स्लाइस में काटा और लोगों को खिलाया गया है। इस मौके पर 3 हजार लोग जुटे और न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस के लिए रुपए दान किए।

माइओ ने बताया कि यह कार्यक्रम किसी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं था। बल्कि इसका मकसद दमकल कर्मियों के लिए रुपए का इंतजाम करना था। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि इससे कितना फंड जुटा।

Check Also

 28 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …