Breaking News
Home / breaking / ये पिता-पुत्र हैं असली टारजन, 44 साल से जंगल में काट रहे जिंदगी

ये पिता-पुत्र हैं असली टारजन, 44 साल से जंगल में काट रहे जिंदगी

न्यूज नजर : आपने फ़िल्म टारजन तो देखी होगी। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने जंगल के बाहर की दुनिया ही नहीं देखी। ऐसे ही एक पिता-पुत्र के बारे में हम आपको बताते हैं।

 

ये पिता-पुत्र करीब 44 सालों से जंगल में रह रहे हैं। वियतनाम के जंगल में रहने वाले Ho Van Lang 47 साल के है और अपने पिता Ho Van Thanh जो अब 88 साल के हैं, उनके साथ रहते है।

 

ये दोनों वियतनाम के  Quang की Ngai की डिस्ट्रिक्ट Tay Tra में रहते हैं| ये दोनों करींब 44 सालों से जंगल में ही रह रहे हैं। 1975 के वियतनाम वॉर के समय जान बचाने के लिए वान अपने दो वर्षीय बेटे को लेकर जंगल में जाकर छुप गए।

इन्होने शेर की खाल पहन रखी है और चूहों को मारकर अपनी भूख मिटाते हैं। इनका बाहरी दुनिया के इंसानों से भी कोई संपर्क नहीं है| इन दोनों बाप-बेटों का पता तब चला जब मशहूर फोटोग्राफर Alvaro Cerezo 2013 में जंगल की ओर गए थे, तभी इन्होने इनकी फोटो क्लिक की थी। तो इन्होंने वहां के वन अधिकारियों व लोगों को सूचित किया।

 

Check Also

अजमेर में मस्जिद में सो रहे मौलवी की हत्या, मुस्लिमों में रोष

अजमेर। रामगंज थाना क्षेत्र के कंचन नगर में स्थित मस्जिद में हुए एक हमले में …