Breaking News
Home / अजमेर / गुरुवर रामदत्त मिश्रा का उर्स शुरू

गुरुवर रामदत्त मिश्रा का उर्स शुरू

chadar
अजमेर। विख्यात सूफी संत बाबा हरप्रसाद मिश्रा के गद्दीनशीन रामदत्त मिश्रा का तीसरा सालाना उर्स डूमाड़ा रोड स्थित उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम पर अकीदतमंदों द्वारा बड़ी अज़मत और शान से मनाया गया।

उर्स में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि बुधवार प्रात: गुलाबजल, चंदन व इत्र से मजार शरीफ़ पर गुसल होगा, तत्पश्चात सेवा, सुमिरन एवं ध्यान, दोपहर में आध्यात्मिक चर्चा व भजन आदि होंगे, सायं 5 बजे से चादर का कार्यक्रम वर्तमान गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा के नेतृत्व में प्रारंभ होगा जिसमें देश के विभिन्न नगरों से आये जायरीन तथा गुरुवर मिश्रा के अनुयायी अपनी मन्नतें व मुरादें पूरी होने पर चादरें पेश कर शुक्राना अदा करेंगे।

सायं 7 से 11 बजे तक भोजन प्रसादी तथा रात्रि 10 बजे से प्रात: 4 बजे तक वर्तमान गुरु मुनेन्द्रदत्त मिश्रा की सदारत में महफिल का आयोजन किया जायेगा जिसमें नगर एवं बाहर से आये अनेक सुप्रसिद्ध कव्वाल उवैसिया सिलसिले के सूफी संतों के शान में क़लाम पेश करेंगे। गुरुवार, 24 मार्च को प्रात: 4 बजे सभी कव्वाल मिल कर रंग प्रस्तुत करेंगे, इसके पश्चात कुल की रस्म एवं प्रसाद वितरण के साथ उर्स का समापन होगा।

Check Also

कांग्रेस के सोशल मीडिया ग्रुप में मीडिया को बताया मोदी की ‘तवायफ’

सन्तोष खाचरियावास @ अजमेर चुनावी घमासान के दौर में बीजेपी को कोसते-कोसते कांग्रेसी अब खुलकर मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *