Breaking News
Home / breaking / कार अब खरीदने की बजाय लीज पर लीजिए, हुंडई ने शुरू की सेवा

कार अब खरीदने की बजाय लीज पर लीजिए, हुंडई ने शुरू की सेवा

 

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सभी कारें अब मासिक लीज पर उपलब्ध होंगी।

कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसने अपनी कारें लीज पर उपलब्ध कराने के लिए कार लीज पर देने वाली कंपनी एएलडी ऑटोमोटिव से करार किया है। इससे ग्राहक कार खरीदने की बजाय उसे लीज पर ले सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को कोई अग्रिम भुगतान नहीं करना होगा और न ही बीमा या रखरखाव की कोई चिंता रहेगी।

अभी यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई के लोगों के लिए होगी। नौकरीपेशा लोग, कामकाजी पेशेवर, छोटी तथा मध्यम कंपनियाँ, कॉर्पोरेट और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियाँ इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।

कारें कम से कम दो साल और अधिकतम पाँच साल के लीज पर उपलब्ध होंगी। अभी देश में एक प्रतिशत से भी कम कारें लीज पर ली जाती हैं जबकि विकसित देशों में लोग 45 प्रतिशत कारें लीज पर लेते हैं।

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …