Breaking News
Home / breaking / हीरो मोटोकॉर्प ने जयपुर में बना स्कूटर किया लॉन्च, जानिए कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने जयपुर में बना स्कूटर किया लॉन्च, जानिए कीमत

 

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बीएस 6 मानकों पर आधारित अपना पहला स्कूटर प्लेजर प्लस110 एफआई को लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम शुरूआती कीमत 54800 रुपए है।

कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि एचएफ डीलक्स बीएस6 और स्प्लेंडर आईस्मार्ट बीएस 6 मोटरसाइकिल पेश करने के बाद अब लोकप्रिय प्लेजर प्लस स्कूटर को भी बीएस6 मानकों पर आधारित इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके दो मॉडल उपलब्ध होंगे जिसमें सेल्‍फ स्‍टार्ट शीट व्‍हील की कीमत 54800 रुपये और सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील की कीमत 56800 रुपए होगी।

उसने कहा कि अपडेटेड प्लेजर प्लस 110 बीएस 6 को जयपुर में स्थित कंपनी के आरएंडडी हब ‘सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (सीआईटी’ में इन-हाउस डिजाइन और विकसित किया गया है। इसमें 110 सीसी का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन है।

Check Also

9 लाख की सोने की चेन लेकर ग्राहक चंपत, ज्वैलर्स के उड़े होश

कुचामनसिटी. शहर के घाटी कुआं बाजार से ज्वैलर की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे दो युवक …