Breaking News
Home / breaking / जॉली एलएलबी-02 के निर्माता-निर्देशक को नोटिस

जॉली एलएलबी-02 के निर्माता-निर्देशक को नोटिस

add kamal

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने फिल्म जॉली एलएलबी-02 में फिल्माए गए कुछ दृश्यों को लेकर निर्माता-निर्देशक सहित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और मुख्य सचिव राजस्थान से जवाब तलब किया है।

जस्टिस महेन्द्र माहेश्वरी की अदालत ने पूरे मामले में नोटिस जारी कर इनसे 30 मार्च तक जवाब मांगा है।

22-07-36-be_vtLiYxNn2wEDl1L6-71lJfe5kO2e7XdyQ05qLZS0TC4xkSDuxWYWnIDM-3H8WKSRyGZKSB3SjMa9fwEwDdMNZL8fxykaxTVf_SzFUNFXObQSkBT7mYlQiiDSX=w450-h327-nc

याचिकाकर्ता टीकमचंद शर्मा ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि वह पेशे से स्वयं अधिवक्ता हैं। ऐसे में फिल्म में दर्शाए गए कुछ दृश्यों को लेकर अधिवक्ता समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

court

उन्होंने कहा कि फिल्म में कोर्ट रूम और अधिवक्ता समुदाय पर फिल्माए गए कई दृश्य आपत्तिजनक हैं। इन्हें हटाया जाना जरूरी है। इस पर कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि फिल्म रिलीज होने से पहले सांगानेर की एमएम-20 अदालत ने भी अक्षय कुमार, अन्नू कपूर और निर्देशक सुभाष कपूर को नोटिस जारी करके हाजिर होने के निर्देश दिए थे।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …