Breaking News
Home / breaking / डेढ़ लाइन के फैसले ने मिटा दिया सलमान के 18 साल का दर्द

डेढ़ लाइन के फैसले ने मिटा दिया सलमान के 18 साल का दर्द

court rom

 

 

मुंबई। सलमान खान के पिछले 18 साल के दर्द का इलाज बुधवार को जोधपुर के सत्र न्यायालय द्वारा पांच मिनट से भी कम वक्त में सुनाए फैसले में हो गया। मुंबई के हिट एंड रन केस के बाद चिंकारा शिकार केस और अब अवैध हथियार रखने के केस से भी सलमान को मुक्ति मिल गई। राजस्थान सरकार क्या इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगी, ये आने वाले वक्त में पता चलेगा। चिंकारा शिकार केस में हाईकोर्ट के फैसले को राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है।

screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com-google-android-gm

जोधपुर में बुधवार को होने वाले अदालत के फैसले को लेकर मंगलवार शाम से बांद्रा स्थित सलमान खान के घर से लेकर गोरेगांव के फिल्मिस्तान स्टूडियो में हलचल तेज थी। सलमान के घर उनके वकीलों का आना-जाना लगा हुआ था और फिल्मिस्तान स्टूडियो में सलमान की निर्माणाधीन फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग होनी थी

add kamal

इसी सेट पर सलमान के दोस्त शाहरुख ने इस फिल्म की शूटिंग की थी और आज से सलमान को शूटिंग में हिस्सा लेना था। सेट पर काम करने वालों को भी इस बात की कौतूहलता थी कि आने वाले कल में अदालत क्या फैसला सुनाएगी।

सलमान खान अपनी आदत के विपरीत मंगलवार दोपहर से ही अपने घर में थे। उनसे मिलने वालों में कई वकील शामिल थे, जिनके साथ उनकी बातचीत का दौर जारी था। सलमान का पूरा परिवार वहीं था। बड़ी बहन अलवीरा, उनके पति अतुल अग्निहोत्री के अलावा सोहेल और अरबाज भी घर पर ही थे।

kewa-product

सलमान को सुबह तड़के पहली फ्लाइट से जोधपुर के लिए रवाना होना था। तय हुआ था कि बहन अलवीरा उनके साथ जोधपुर जाएंगी। बाकी परिवाार के सदस्य मुंबई में ही रहकर फैसले का इंतजार करेंगे। सलमान के जोधपुर जाने के लिए चार्टेड फ्लाइट का इंतजाम किया गया था।

सवेरे 7 बजे के लगभग सलमान और अलवीरा जोधपुर के लिए रवाना हो गए। बॉलीवुड में इस फैसले को लेकर कोई खास कौतूहलता नहीं थी, क्योंकि मामला सेशन कोर्ट का था। सवाल सिर्फ इतना था कि अगर सलमान दोषी ठहराए गए और उनको तीन साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई, तो उनको अदालत से ही जेल भेजा जाएगा।

14-46-11-images

कानून के जानकार बता रहे थे कि दोषी ठहराए जाने पर अधिकतम सात साल की सजा सुनाई जा सकती थी। बॉलीवुड में सलमान के दोस्त इसे लेकर भी फिक्रमंद नहीं थे। एक दोस्त ने याद किया कि किस तरह से मुंबई वाले केस में हाईकोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भी सलमान को जेल से बचाने के लिए उनके वकीलों की फौज ने रास्ता निकाल लिया था।

माना जा रहा था कि सजा होगी, तो भी सलमान जेल नहीं जाएंगे। सलमान की फिल्मों को लेकर भी कोई चिंता की बात नहीं थी। ट्यूबलाइट में उनका ज्यादा काम नहीं बचा है और टाइगर जिंदा है की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। एक मामला बिग बॉस के फिनाले का था।

सलमान को सजा होती, तो ये फिनाले खतरे में आ जाता और सलमान की जगह फिनाले का एंकर कोई और स्टार होता। इसके अलावा डरने जैसी कोई बात नहीं थी। फैसला उम्मीदों के अनुरूप आया। अदालत ने सलमान की मौजूदगी में डेढ़ लाइन के फैसले ने उनके 18 साल पुराने केस को लगभग खत्म कर दिया और उनको हमेशा के लिए राहत दे दी। जिस विशेष विमान से सलमान खान जोधपुर पंहुचे थे, उसी से अपनी बहन अलवीरा के साथ दोपहर को सलमान मुंबई लौटने के लिए जोधपुर से निकल गए।

जोधपुर से रवानगी से पहले दबंग खान ने सोशल मीडिया पर दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा करने का संदेश दिया। कुछ चाहने वालों को ऑटोग्राफ दिए और मुंबई के लिए उड़ चले। कहा जा रहा है कि मुंबई हवाई अड्डे से वे सीधा घर आएंगे और शाम को ट्यूबलाइट की शूटिंग के लिए फिल्मिस्तान स्टूडियो जाएंगे।

सम्बन्धित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

http://www.newsnazar.com/bollywood/जोधपुर-कोर्ट-से-विजयी-मुद

Check Also

 20 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर …