Breaking News
Home / breaking / VIDEO : सावन सोमवार पर अक्षरा सिंह के कावड़ गीत ‘कैलाशी’ ने मचाया धमाल

VIDEO : सावन सोमवार पर अक्षरा सिंह के कावड़ गीत ‘कैलाशी’ ने मचाया धमाल

 

मुंबई। भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने अपने गाये गीत ‘कैलाशी’ के जरिये शिवभक्तों को विशेष तोहफा दिया है।

अक्षरा ने सावन की दूसरी सोमवार को शिव भक्तों को एक विशेष तोहफा दिया। उन्होंने कांवर गीत ‘कैलाशी’ के रूप में बाबा भोले नाथ की महिमा का बखान किया है। अक्षरा का भोजपुरी कांवर गीत ‘कैलाशी’ उनके अपने यूट्यूब अक्षरा सिंह ऑफिसियल पर रिलीज हुआ है। इस गीत के गीतकार मनोज मतलबी हैं। संगीत अविनाश झा घुंघुरू ने दिया है।

देखें वीडियो

अक्षरा ने अपने इस गाने को लेकर कहा कि यह गाना भोले नाथ के कैलाश से देव नगरी बाबा धाम आने पर है। हर साल बाबा साल में एक बार कैलाश और काशी छोड़ कर अपने भक्तों के लिए सावन महीने में देवघर आते हैं। इस क्रम में लोगों की आस्था बाबा के लिए खूब दिखती है। इसलिए मैंने हर साल की तरह इस साल भी बाबा और उनके भक्तों के लिए ये गाना गाया। मैं खुद भी बाबा की बहुत बड़ी भक्त हूं।

 

अक्षरा ने कोरोना संकट में बाबा धाम में पूजा से वंचित रहने वाले करोडों श्रद्धालुओं के लिए दुख भी जताया। अक्षरा ने कहा कि बाबा भोलेनाथ ने जब लोगों की रक्षा के लिए विषपान तक कर लिया था, तो कोरोना का भी वो कोई ना कोई हल जरूर निकालेंगे। हमारे मन में उनके लिए अपर श्रद्धा है। हम अपने घरों में ही पूजा करें। तभी हम अगले साल बाबा के दरबार पर जा पाएंगे। इसलिए मैं अपील करती हूं कि आप भी अपने घरों में रहकर बाबा कैलाशी की पूजा करें। और मेरे ये गीत जरूर सुनें।

Check Also

प्रसिद्ध TV कलाकार कपिल पंजाबी ने अजमेर में किया मतदान 

न्यूज नजर डॉट कॉम अजमेर। लोकतंत्र का आधार मताधिकार है। यह अधिकार होने के साथ …