Breaking News
Home / breaking / अमित शाह बोले, राम मंदिर बनेगा लेकिन अदालती आदेश से या फिर सुलह से

अमित शाह बोले, राम मंदिर बनेगा लेकिन अदालती आदेश से या फिर सुलह से


लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना देख रहे देशवासियों को भाजपा से कितनी उम्मीद रखनी चाहिए, यह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान से समझ लेना चाहिए।

शाह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि न्यायालय के आदेश या सुलह समझौते से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होना चाहिए। विवादित ढांचा ध्वस्त होने के बाद से पार्टी ने हर चुनाव के घोषणापत्र में साफ कहा है कि राम मंदिर निर्माण होना चाहिए लेकिन सुलह समझौते या न्यायालय के आदेश से।

उन्होंने कहा कि पार्टी मंदिर निर्माण को लेकर अपने रुख पर कायम है। पार्टी मानती है कि मंदिर निर्माण आस्था का विषय है और इसका हल संवैधानिक दायरे में होना ही चाहिए।

योगी सरकार की तारीफ

शाह ने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है।

Check Also

 12 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …