Breaking News
Home / breaking / पति की रिहाई के लिए पत्नी ने मानी सब इंस्पेक्टर की ये नाजायज ‘शर्त’

पति की रिहाई के लिए पत्नी ने मानी सब इंस्पेक्टर की ये नाजायज ‘शर्त’

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के सीबीगंज के उपनिरीक्षक देवेश कुमार को महिला के साथ बलात्कार किए जाने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 35 वर्षीया महिला ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सीबीगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक देवेश कुमार यादव ने भुता थाने में तैनाती के दौरान उसके साथ पिछले साल 10 मई से लगातार बलात्कार किया।

महिला का पति जिला कारागार में आजीवन कारावास में निरूद्ध हैं, उनकी पैरोल की रिपोर्ट देवेश यादव द्वारा लगाई जानी थी।

महिला का आरोप है कि उपनिरीक्षक ने मोबाइल पर बातचीत करके उसे बुलाया और अपने आवास पर ले जाकर पैरोल की संस्तुति के बहाने उसका यौन शोषण किया और बतौर पत्नी 6-7 महीने अपने पास रखा।

महिला का आरोप है कि भुता से सीबीगंज थाने पर स्थानान्तरण होने के बाद जब वह उससे मिलने वहां गयी तो उसने जान से मारने की धमकी दी गई तथा सारे संबंध तोड़ दिए। इस संबंध में आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ भूता थाने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांचोपरांत देवेश कुमार यादव को निलम्बित कर दिया गया।

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …