Breaking News
Home / breaking / बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क

लखनऊ। माफिया सरगना और पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की 25 करोड़ रूपए कीमत की पांच संपत्तियों को पुलिस ने कुर्क कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि प्रयागराज के कैंट क्षेत्र में गैंगस्टर के मुकदमे को लेकर पुलिस ने बुधवार शाम आपराधिक वारदातों से अर्जित की गई संपत्ति को सील कर दिया।

अतीक के दो मकान खुल्दाबाद क्षेत्र के चकिया मोहल्ले में है जिसकी कीमत ढाई करोड़ रूपए है। इसके अलावा धूमनगंज के सभासद नगर और कालिंदीपुरम स्थित ढाई करोड़ रूपए के दो मकान,सिविल लाइन एमजी मार्ग स्थित 20 करोड़ रूपए के एक मकान को पुलिस ने सील कर दिया।

उन्होने बताया कि अतीक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से भेजी गई रिपोर्ट पर 13 अगस्त को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत अवैध रूप से अर्जित की गईं कुल सात सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था।

Check Also

 28 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …