Breaking News
Home / breaking / अनिल अंबानी की 2 कंपनियों के बैंक खातों में महज 19 करोड़ रुपए बचे

अनिल अंबानी की 2 कंपनियों के बैंक खातों में महज 19 करोड़ रुपए बचे

नई दिल्ली। भारत के 50वें सबसे अमीर अनिल अंबानी की दो कम्पनियां दिवालियापन की कगार पर है। इन कंपनियों के 144 बैंक खातों कुल मिलाकर 19.34 करोड़ रुपए बचे हैं। इस बात का खुलासा खुद कंपनी द्वारा कोर्ट में दायर किए गए हलफनामे में किया गया है।

दरअसल अमेरिका बेस्ड कंपनी अमेरिकन टॉवर कॉर्प का रिलायंस कम्यूनिकेशंस पर करीब 230 करोड़ रुपए बकाया है। यह बकाया टॉवर लीज एग्रीमेंट और सर्विस चार्ज का है। बकाया ना मिलने पर अमेरिकी कंपनी ने फरवरी में दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। अब रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर अपने बैंक खातों की जानकारी दी है।

दोनों कंपनियों ने अक्टूबर में अपनी-अपनी ऐफिडेविट जमा करते हुए बैंक स्टेमेंट्स मुहैया कराने के लिए कोर्ट से मोहलत मांगी। अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी।

Check Also

 28 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …