Breaking News
Home / breaking / आप भी भरते हैं ITR तो धोखाधड़ी से हो जाइए सावधान

आप भी भरते हैं ITR तो धोखाधड़ी से हो जाइए सावधान

मुम्बई। इन दिनों इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का दौर चल रहा है। अगर आपके पास इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से कोई मेल आए तो सावधान रहिए। कहीं ऐसा न हो कि आप हैकर्स के फर्जी मेल के झांसे में आकर अपनी कमाई लुटा बैठें।
दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर इस मौके को भुनाने वाले हैकर्स खासे सक्रिय हैं।आयकर दाताओं को आयकर विभाग की मेल आईडी से मिलती जुलती आईडी से हैकर्स मेल भेज रहे हैं। उसमें कहा जा रहा है कि ‘रिफंड अमाउंट पाने के लिए’ अपने नेटबैंकिंग डिटेल्स दें। धोखाधड़ी करनेवालों की ओर से जो मेल आ रहे हैं, उनकी आईडी है- donotreply@incometaxindiafilling.gov.in जबकि आयकर विभाग की आईडी donotreply@incometaxindiaefiling.gov.in है।
यानी फर्जी आईडी और सही सरकारी आईडी में दो अंतर हैं। पहला यह कि फर्जी मेल में सिर्फ फाइलिंग (filling) है जबकि सही सरकारी मेल आईडी में फाइलिंग से पहले ई (efliling) है। दूसरा अंतर फाइलिंग की स्पेलिंग को लेकर है। फर्जी मेल आईडी में (filling) में डबल एल (ll) है जबकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मेल आईडी में फाइलिंग (filing) की सही स्पेलिंग यानी सिंगल एल (l) है।

 

CA) और टैक्स रिटर्न तैयार करने वालों (TRP) ने धोखाधड़ी को देखते हुए अपने क्लाइंट्स को वॉट्सऐप पर चेतावनी जारी की है।
वॉट्सऐप मेसेज में लिखा गया है, ‘जिन लोगों को रिटर्न फाइल करने के बाद टैक्स की गणना में गलती और रिफंड अमाउंट भेजने को लेकर मेल मिल रहे हैं, उनके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी- कृपया ऐसे मेल को नजरअंदाज करें। ये मेल हैकर्स भेज रहे हैं।
इस मेल पर क्लिक करते ही सीधा नेटबैंकिंग पेज खुल जाएगा और आपने जैसे ही अपना नेटबैंकिंग साइट लॉग इन किया, आपका बैंक अकाउंट हैक हो जाएगा। ध्यान रखिए, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपको मिलनेवाले रिफंड की जानकारी प्रॉपर नोटिस भेजकर देगा।’

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …