Breaking News
Home / breaking / पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ने का अंदेशा, यह है वजह

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ने का अंदेशा, यह है वजह


नई दिल्ली। सीधी-सादी भाषा में कहें तो चुनाव खत्म  होने के साथ ही आमजन की जेब फिर हल्की करने की तैयारी है। जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का अंदेशा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार और इंडियन बास्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार बढ़ने से यह कदम उठाया जा सकता है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अक्टूबर की शुरूआत में
सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम किए जाने के बाद से क्रूड 19 फीसदी महंगा हो चुका है। ऐसे में जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक बार में ही 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकती हैं।

अभी क्रूड की कीमतें रोजाना बेसिस पर रिवाइज्ड की जाती हैं, जो 2 से 3 पैसे तक घटती या बढ़ती हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गुजरात चुनाव के बाद तेल कंपनियां कीमतें एक झटके में 2 रुपए तक बढ़ा सकती हैं, जिसके बाद उसी प्राइस बेस पर आगे कीमतें रिवाइज्ड होती रहेंगी। यानी अब फिर आप झटका खाने को तैयार रहिए।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …