Breaking News
Home / breaking / पेट्रोल-डीजल के दाम सातवें दिन भी नए शिखर पर

पेट्रोल-डीजल के दाम सातवें दिन भी नए शिखर पर

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार सातवें दिन बढ़ते हुए नए शिखर पर पहुंच गए। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 16-16 पैसे बढ़कर क्रमश: 78.68 रुपए, 81.60 रुपए और 86.09 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह दिल्ली और कोलकाता में इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। मुंबई में भी यह 86.24 रुपए प्रति लीटर के उच्चतम स्तर के काफी करीब है।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 17 पैसे चढ़कर 81.75 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गए। यह यहां भी इसका रिकॉर्ड स्तर है।
डीजल के दाम चारों महानगरों में लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।

दिल्ली और कोलकाता में यह 21-21 पैसे बढ़कर 70.42 रुपए और 73.27 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में डीजल 22 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे महंगा होकर क्रमश: 74.76 रुपए और 74.41 रुपए प्रति लीटर बिका।

तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम लगातार सातवें दिन बढ़ाए हैं। इस एक सप्ताह में पेट्रोल दिल्ली में 1.01 रुपए, कोलकाता में 99 पैसे, मुंबई में एक रुपए और चेन्नई में 1.06 रुपए महंगा हो चुका है। इस दौरान डीजल के दाम दिल्ली में 1.24 रुपए, कोलकात में 1.25 रुपए, मुंबई में 1.32 रुपए और चेन्नई में 1.33 रुपए बढ़े हैं।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने और डॉलर की तुलना में रुपये में जारी गिरावट से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।

Check Also

 28 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …