Breaking News
Home / breaking / पेट्रोल 44 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है, अगर इसे जीएसटी में शामिल कर दिया जाए

पेट्रोल 44 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है, अगर इसे जीएसटी में शामिल कर दिया जाए


नई दिल्ली। देशभर में 1 जुलाई से जीएसटी लागू कर दिया गया है। इसका कोई फायदा अभी लोगों को मिलता नजर नहीं आ रहा है। सरकार ने पेट्रोल को जीएसटी की सूची में शामिल नहीं किया क्योंकि ऐसा करने से उसके खजाने को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता।

 

जानकारों का मानना है कि पेट्रोल और डीजल पर भी यदि जीएसटी लागू कर दिया जाए तो इसके दाम में अप्रत्याशित कमी आ सकती है। मान लीजिए पेट्रोल पर 12 पर्सेंट जीएसटी लगता है तो वैट और एक्साइज ड्यूटी समाप्त हो जाएंगे और डीलर कमिशन लगाने के बाद भी राजधानी में करीब 38 रुपए प्रति लीटर में पेट्रोल की बिक्री होगी।

यही नहीं, पेट्रोल पर जीएसटी 18 फीसदी भी कर दिया जाए तो यह कीमत 40 रुपए के करीब ही होगी। जीएसटी के अधिकतम स्लैब 28 पर्सेंट को यदि पेट्रोल पर लागू किया जाए तब भी कीमत 44 रुपए करीब होगी, जो मौजूदा रेट से बहुत कम होगी। मगर चतुर वित्तमंत्री ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है।

 

यह भी पढ़ें

मोदी के मंत्री के बिगड़े बोल- पेट्रोल खरीदने वाले लोग भूखे नहीं मर रहे

 

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …