Breaking News
Home / बिजनेस / बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 28000 के पार

बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 28000 के पार

sensexadd1
मुंबई। अच्छे ग्लोबल संकेतों से घरेलू बाजारों में बढ़त नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 28000 के पार निकल गया है, तो निफ्टी 8600 को पार करने की कोशिश कर रहा है। मिडकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी आई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी बढक़र 14390 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 65 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 28007 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी बढक़र 8583 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एफएमसीजी, आईटी, ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त दिख रही है। बैंक निफ्टी की चाल सपाट है, लेकिन निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.7 फीसदी तक बढ़ गया है। पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्यूलर, भारती इंफ्राटेल, आईटीसी, अदानी पोट्र्स, एमएंडएम, हीरो मोटो और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा 1.2-0.9 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, टीसीएस, एचडीएफसी, बीएचईएल, पावर ग्रिड, कोल इंडिया और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा 4-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में बायोकॉन, टाइटन, कैडिला हेल्थ, ग्लैक्सोस्मिथ कंज्यूमर और सन टीवी सबसे ज्यादा 2.7-1.6 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ग्रीनप्लाय, प्रिकॉल, नाहर स्पिनिंग, नव भारत वेंचर्स और सैंट-गोबिन सबसे ज्यादा 6.9-4.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

Check Also

5 महीने में ही इस छोटे शेयर ने करा दी करोड़ों की कमाई, 

नई दिल्ली. शेयर बाजार में राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी और आशीष कचौलिया जैसे दिग्गजों का नाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *