Breaking News
Home / breaking / बाजार में पेट्रोल-डीजल 15 दिन में 3 रुपए सस्ता लेकिन कम नहीं हो रहे दाम

बाजार में पेट्रोल-डीजल 15 दिन में 3 रुपए सस्ता लेकिन कम नहीं हो रहे दाम

नई दिल्ली। मोदी सरकार ना तो पेेट्रोल-डीजल के  का फॉर्मूला तलाश पाई है ना ही तेल पर लगाम लग पा रही है। कीमतें हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं। बता दें कि क्रूड में पांच दिन में 5 डॉलर/बैरल कम हुआ है इसके बाद भी दाम नहीं घटे हैं।

पेट्रोल-डीजल में लगातार 15वें दिन इजाफा हुआ है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 78.27 और डीजल 11 पैसे बढ़कर    69.17 हो गया है। मुंबई में रेट बढ़कर 86.06 और 73.64 रुपए हो गए हैं। 14 मई से लगातार कीमतों में इजाफा किया जा रहा है।

15 दिन में पेट्रोल 3.83 रुपए तक महंगा

शहर सोमवार को पेट्रोल 14 से 28 मई तक इजाफा
दिल्ली 78.27 रुपए 3.64 रुपए
कोलकाता 80.91 रुपए 3.59 रुपए
मुंबई 86.08 रुपए 3.60 रुपए
चेन्नई 81.26 रुपए 3.83 रुपए

15 दिन में डीजल 3.47 रुपए तक महंगा

शहर  सोमवार को डीजल 14 से 28 मई तक इजाफा
दिल्ली 69.17 रुपए 3.24 रुपए
कोलकाता 71.72 रुपए 3.09 रुपए
मुंबई 73.64 रुपए 3.44 रुपए
चेन्नई 73.03 रुपए 3.47 रुपए

 

कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग हुई थी और 15 मई को रिजल्ट आए थे। खास बात है कि इस चुनाव की वजह से लगातार 19 दिन (25 अप्रैल-13 मई तक) तक पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

 

 

5 दिन में क्रूड 5 डॉलर सस्ता, पेट्रोल 1 रुपए से ज्यादा महंगा
23 मई को कच्चा तेल 80 डॉलर के करीब था जो अब घटकर 75 डॉलर प्रति बैरल रह गया है। इस बीच पेट्रोल 1 रुपए से भी ज्यादा महंगा हुआ है। पिछले 3-4 सेशन से डॉलर के मुकाबले रुपए में भी रिकवरी देखी जा रही है। 68 के पार जाने के बाद रुपया 67.39 पर आ गया है।

 

78.27 रुपए लीटर पेट्रोल में 46.14% टैक्स शामिल  

डीलर प्राइस 38.51 रुपए
एक्साइज ड्यूटी 19.48 रुपए
डीलर कमीशन 3.64 रुपए
वैट 16.64 रुपए
कुल 78.27 रुपए

(दिल्ली के रेट)

 

69.17 रुपए लीटर डीजल में 36.86% टैक्स शामिल

डीलर प्राइस 41.14 रुपए
एक्साइज ड्यूटी 15.33 रुपए
डीलर कमीशन 2.53 रुपए
वैट 10.17 रुपए
कुल 69.17 रुपए

(दिल्ली के रेट)

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …