Breaking News
Home / breaking / लगातार घट रहे सोने के दाम, अब खरीदने का सही मौका

लगातार घट रहे सोने के दाम, अब खरीदने का सही मौका


नई दिल्ली। एक दिन पहले मामूली तेजी के बाद बुधवार को सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार से पहले भी चार दिन तक लगातार कीमतें कम हुई थीं।

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 70 रुपए टूटकर 29250 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती के बावजूद स्थानीय ज्वैलर्स की घटती मांग के कारण यह गिरावट आई है।

 

व्यापारियों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स और रिटेलर्स की तरफ से डिमांड कम होने के कारण भाव कम रहे। उधर, सिंगापुर में गोल्ड 0.07 फीसद मजबूत होकर 1267 प्रति औंस हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 70 रुपए टूटकर क्रमश: 29250 रुपए और 29100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

चांदी भी नरम

सोने की तरह चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। चांदी 50 रुपए सस्ती होकर 39100 रुपए प्रति किलो हो गई है। चांदी में यह गिरावट इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की तरफ से कम मांग के कारण आई है। तैयार चांदी की कीमतें 50 रुपए कमजोर होकर 39100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।

Check Also

गैंगरेप के बाद बच्ची को भट्टी में जिंदा जलाने वालों को फांसी की सजा

भीलवाड़ा। राजस्थान के शाहपुरा जिले के कोटड़ी में बहुचर्चित नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं उसकी कोयले …