Breaking News
Home / breaking / सैमसंग गैलेक्सी एस 8 की बुकिंग शुरू, कीमत 64,900 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी एस 8 की बुकिंग शुरू, कीमत 64,900 रुपए

add kamal

नई दिल्ली। सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 8 भारत में पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 57900 रपए रखी गई है।
यह हैंडसेट दो संस्करण में उपलब्ध होगा। इनमेंं गैलेक्सी एस 8 व गैलेक्सी एस 8 प्लस (64900 रपए) है। ये फोन चुनींदा शोरूम के साथ-साथ ऑनलाइन सैमसंग शॉप तथा फ्लिपकार्ट पर 5 मई से उपलब्ध होगा। इन फोन के लिए प्री बुकिंग आज से शुरू हो गई।

galexi s8
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) असीम वारसी ने बताया कि ये हैंडसेट्स सबसे प्रतीक्षित स्मार्टफोन में से हैं। दुनियाभर में इनको लेकर खासी उत्सुकता है।

keva bio energy card-1
उन्होंने बताया कि सैमसंग डीईएक्स स्मार्टफोन को डेस्कटाप जैसे अनुभव में बदल देगा। गैलेक्सी एस 8 व एस 8 प्लस खरीदने वालों को रिलायंस जियो की ओर से डबल डाटा पेशकश मिलेगी। इसमें 309 रुपए के मासिक रिचार्ज पर ग्राहकों को 8 महीने तक 448 जीबी 4जी डाटा मिलेगा।
गैलेक्सी एस 8 श्रेणी के स्मार्टफोन का प्रदर्शन सैमसंग के लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि पिछले साल गैलेक्सी नोट 7 की घटना ने कंपनी की साख को खूब बट्टा लगाया। चार्जिंग के दौरान आग लगने की घटना के बाद कंपनी को अपने इस बहुचर्चित स्मार्टफोन को बाजार से वापस मंगवाना पड़ा था।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …