Breaking News
Home / breaking / नोटबंदी से आठ बड़े शहरों में जनवरी-मार्च में मकानों की बिक्री घटी

नोटबंदी से आठ बड़े शहरों में जनवरी-मार्च में मकानों की बिक्री घटी

flats
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में जनवरी-मार्च के दौरान पिछली तिमाही की तुलना में आठ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री आंशिक रूप से एक फीसदी घटकर 28,131 रही है।

add kamal

रीयल एस्टेट को लेकर शोध करने वाली एक कंपनी के अनुसार गुरुग्राम, नोएडा, मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलूरु, पुणे और चेन्नई में अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 28,472 मकानों की बिक्री हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक आपूर्ति के संदर्भ में वर्ष 2017 की पहली तिमाही में नए मकानों की शुरआत पिछली तिमाही के 28,428 की तुलना में 19.46 फीसदी घटकर 22,897 रह गया।

keva bio energy card-1
नहीं बिके मकानों की संख्या 4,87,043 से 3.12 फीसदी घटकर 4,71,855 रह गई। डवलपरों ने नए मकानों का निर्माण शुरू करने के बजाय तैयार मकानों की बिक्री पर ध्यान दिया। आवासीय परियोजनाओं की मांग और नए लॉन्च में गिरावट की रफ्तार पहली तिमाही में घट गई।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …