Breaking News
Home / breaking / ATM से अब निकाल सकेंगे 4500 रुपए रोजाना

ATM से अब निकाल सकेंगे 4500 रुपए रोजाना

add kamal

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से ही 52 दिन से परेशानी झ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से ATM से कैश निकासी सीमा 2000 रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए करने की घोषणा कर दी है। यह तीसरा मौका है जब लिमिट में बदलाव किया गया है।

atm

कैश आए तो बात बने

बैंक और एटीएम में कैश लिमिट अब तक केवल छलावा साबित हो रही है। रिज़र्व बैंक से पर्याप्त कैश नहीं आने के कारण लोगों को बैंक से पूरे पैसे नहीं मिल रहे हैं। यही हाल एटीएम का है। उनमें कैश नहीं डालने के कारण लोगों को भटकना पड़ रहा है।

keva-0

Check Also

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के बाल संवारते वीडियो वायरल, गाड़ी भी हुई सीज

हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर …