Breaking News
Home / breaking / इंटरपोल का मसूद अजहर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

इंटरपोल का मसूद अजहर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

masood azhar
नई दिल्ली। इंटरपोल ने आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के प्रमुख और पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इंटरपोल ने मसूद अजहर के साथ ही उसके भाई रऊफ और मुख्य हैंडलर काशिफ जॉन के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है।
पठानकोट आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के जरिए इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की थी। सीबीआई ने इंटरपोल से संपर्क करते हुए, हमले के मास्टरमाइंड के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार किया।
भारत की ओर से पाकिस्तान पर मसूद अजहर की गिरफ्तारी का दबाव भी बनाया गया, लेकिन उससे कुछ खास प्रभाव नजर नहीं आया। हमले की वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली विदेश सचिव स्तर की बातचीत भी रद्द हो गई थी। वहीं, पाकिस्तान की ओर से जांच के लिए भारत आई संयुक्त टीम (जेआईटी) के हवाले से वहां की मीडिया ने दावा किया था कि पाकिस्तान का इस हमले में कोई हाथ नहीं है।

Check Also

8 साल का बच्चा 2 घन्टे के लिए बन गया थानेदार, राजस्थान पुलिस ने पूरी की इच्छा

  जयपुर. थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को जयपुर के गांधीनगर थाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *