Breaking News
Home / breaking / बेटी की मंगनी में दी एक करोड़ की हेरोइन

बेटी की मंगनी में दी एक करोड़ की हेरोइन

heroin

तस्करी का नया फंडा
चंडीगढ । पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के गांवों में तस्करी का नया ट्रेंड सामने आया है। ये है नशे का। वो भी हेरोइन का। इसके लिए रिश्तों को भी दागदार करने से गुरेज नहीं है। पंजाब पुलिस ने एक ऐसा ही अनोखा खुलासा किया है। एक तस्कर ने बेटी का रिश्ता तय किया, दूसरे तस्कर से। ताकि मंगनी के बहाने पाकिस्तान बॉर्डर से तस्करी की जा सके। इसके बाद उसकी मंगनी में एक किलो हेरोइन दे दी। इसी तरह एक और तस्कर ने अपनी दो बहनों की शादी तस्करों के साथ कर दी।
सीमावर्ती जिलों के किसान खुद तो तस्कर बने ही। अब पकड़े जाने से बचने के लिए सगे-संबंधियों को भी तस्करी में उतारना शुरू कर दिया है। अप्रैल में हेरोइन की 3 बड़ी खेप फिरोजपुर, फाजिल्का और बठिंडा में पकड़ी गईं। फिरोजपुर में सीमा से लगा जलालवाला गांव है। यहां के किसान करतार सिंह को 2015 में खेत से आधा किलो हेरोइन मिली। जिसे उसने बीएसएफ को दिया। कुछ दिनों बाद फिर आधा किलो हेरोइन मिली। वह भी उसने सीआईए को सौंप दी। पर इस बार इनाम नहीं मिला तो करतार तस्करी करने लगा। पाकिस्तान के गांव बल्लेशाह के तस्कर हारिफ से पहले उसने सिमकार्ड लिए। फिर 5 किलो हेरोइन मंगवाई।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *