Breaking News
Home / breaking / अब तक 120 किलो सोना और 95 करोड़ नकद जब्त

अब तक 120 किलो सोना और 95 करोड़ नकद जब्त

gold

 

चेन्नई। आयकर विभाग द्वारा चेन्नई में आठ विभिन्न स्थानों पर की गयी छापेमारी में अब तक 95 करोड़ रुपए नगद बरामद किए गए हैं। साथ ही रेड करने वाली टीम ने इस दौरान 120 किलो सोना भी जब्त किया।  विभागीय छापेमारी में 100 की संख्या में आयकर टीम के अधिकारी लगे हुए हैं।

add kamal

आयकर विभाग की टीम ने बताया कि छापेमारी में जब्त किये गये रुपये 95 करोड़ रुपये में 10 करोड़ रुपये की राशि दो हजार रुपये के नए नोट हैं।

kewa-product

विदित हो कि बीते दिन छापेमारी में प्राप्त राशि 90 करोड़ रुपये और जब्त सोना 100 किलो के करीब था।

Check Also

VIDEO : बारातियों की तरह बैंड-ढोल और लाइट उठाने वालों की भी खातिरदारी

आखातीज के अबूझ सावे पर अजमेर में एक शादी बनी मिसाल अजमेर। आखातीज जैसे अबूझ …