Breaking News
Home / breaking / अब नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

अब नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

ठाणे। भारतीय रेलवे के लिए यह महीना शुभ साबित नहीं हुआ। आए दिन छोटी-बड़ी रेल दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। अब महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।

मध्य रेलवे के मुताबिक इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना सुबह लगभग 6.30 बजे आसनगांव और वाशिंद स्टेशनों के बीच हुई।

मध्य रेलवे के शीर्ष अधिकारी राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर हैं।मध्य रेलवे के प्रवक्ता एके जैन ने बताया कि बेपटरी हुए डिब्बों में इंजन भी है।

अभी तक रेलगाड़ी के बेपटरी होने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। ऐसा अंदेशा है कि बीते तीन दिनों में कसारा घाट खंड पर भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक के कुछ हिस्से टूट गए थे।

इस घटना से पूरी रेलवे लाइन प्रभावित हुई हैं, जिससे सुबह पीक आवर में यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। देश में बीते दो सप्ताह में रेलगाड़ी के बेपटरी होने की तीसरी बड़ी घटना है। इनके अलावा मुम्बई में लोकल ट्रेन डिरेल होने सहित कुछ अन्य छोटी घटनाएं हो चुकी हैं।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …