Breaking News
Home / breaking / अमरनाथ यात्रियों की बस गहरे नाले में गिरी, 16 मरे, 20 घायल

अमरनाथ यात्रियों की बस गहरे नाले में गिरी, 16 मरे, 20 घायल


कश्मीर। अमरनाथ यात्रा को लेकर एक सप्ताह के भीतर ही दूसरी बुरी खबर आई है। बाबा बर्फान के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर रामबन जिले के पास एक गहरे नाले में गिर गई। हादसे में 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। साथ ही करीब 20 यात्री घायल हुए हैं।


सेना ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। गंभीर रूप से घायलों को एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पताल भेजा गया है। जबकि अन्य घायलों को पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


अमरनाथ यात्रियों से भरी बस संख्या Jk02Y-0594 में 40-42 यात्री थे। नचलाना बेल्ट के पास यह बस फिसलकर गहरे नाले में गिर गई। इससे 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 20 श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें कई की हालत गंभीर है।

बस हादसे पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गहरा दुख जताया है।

यहां भू स्खलन

दूसरी ओर खूनी नाला और रामसू के पास भूस्खलन के चलते श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें

अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला, 7 की मौत

Check Also

थानेदार के नाम पर घूस लेते पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के पुलिस कांस्टेबल …