Breaking News
Home / breaking / इंटरनेशनल योग डे: 45 मिनट जनता के साथ योग करेंगे प्रधानमंत्री

इंटरनेशनल योग डे: 45 मिनट जनता के साथ योग करेंगे प्रधानमंत्री

modi yoga
चंडीगढ़ । 21 जून इंटरनेशनल योग- डे कि लिए कैपिटल कांप्लेक्स सज गया है। पीएम मोदी समेत कई वीवीआईपी और 30 हजार लोग यहां मंगलवार को योग करेंगे। इसके लिए प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी सोमवार रात चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। मोदी एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाएंगे, यही पर रात को ठहरेंगे। इसके बाद सुबह करीब 6.45 बजे वे सुखना लेक की तरफ की रोड से सीधे कैपिटल कांप्लेक्स पहुंचेंगे। यहां 7 बजे से 7.45 बजे तक योग करेंगे, जिसके बाद वे स्पीच देंगे। करीब 8.20 बजे वे यहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। चंडीगढ़ के निर्माता फ्रैंच आर्किटेक्ट ली कार्बुजिए ने कैपिटल कांप्लेक्स को डिजाइन किया है। यहां पर सेक्रेटेरिएट, हाईकोर्ट और टावर ऑफ शेडो जैसी ऐसी बिल्डिंग्स हैं, जिनके आर्किटेक्चर को सिर्फ भारत नहीं, बल्कि दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। दूसरा कारण इस जगह को इंटरनेशनल योग डे कि लिए चुने जाने का ये भी कि 30 हजार लोगों को एक साथ एक ही जगह योग करने के लिए ये बिलकुल सही जगह थी। 600 बसें पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से लेकर आएंगी 30,000 लोगों को। सुबह 5:30 बजे तक होगी लोगों की कैपिटल कॉम्प्लेक्स में एंट्री। 180 दूसरी जगहों पर भी पब्लिक योगा करेगी, वहां बस एलईडी स्क्रीन लगेगी। पंजाब के ऑफिसों में हॉफ डे की छुट्टी, चंडीगढ़ के ऑफिस टाइम में चेंज नहीं। इंटरनेशनल योग डे पर हरियाणा ने दो घंटे की छुट़्टी की।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *