Breaking News
Home / breaking / इमारत में मिट्टी धंस जाने से छह श्रमिक दबे, चार की मौत

इमारत में मिट्टी धंस जाने से छह श्रमिक दबे, चार की मौत

 

सूरत। गुजरात में सूरत शहर के अमरोली क्षेत्र में मंगलवार को मिट्टी धंस जाने से छह श्रमिक मिट्टी के नीचे दब गए। उनमें से चार श्रमिकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मोटा वराछा इलाके में एक नवनिर्मित इमारत में खोदकाम किया जा रहा था। इस दौरान अचानक मिट्टी धंस जाने से वहां काम कर रहे छह श्रमिक दब गए।

मिट्टी में दबे छह में से चार मजदूरों को बेहोशी की हालत में और दो को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गयी। तीन मृतकों की पहचान अर्जुन दास, पिन्टू और अजय शर्मा के रूप में हुई है। जबकि चौथे की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

 

अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने मिट्टी में दबे छह श्रमिकों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया था।

Check Also

26 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …