Breaking News
Home / देश दुनिया / एलईडी ट्यूबलाइट और पंखे भी बेचेगी प्रदेश सरकार

एलईडी ट्यूबलाइट और पंखे भी बेचेगी प्रदेश सरकार

add kamalfantubelight

भोपाल। एलईडी बल्ब बेचने के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही एलईडी ट्यूबलाइट और फाइव स्टार रेटिंग वाले सीलिंग पंखे भी बेचने की तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार जल्द ही दो योजनाएं लाने जा रही है।

भारत सरकार की उजाला योजना के तहत अब तक मध्यप्रदेश में 45 लाख से ज्यादा एलईडी बल्ब बेचे जा चुके हैं। एलईडी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने वाली एजेंसी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड का अनुमान है कि इनके इस्तेमाल से मप्र में रोजाना 10 लाख यूनिट की बचत हो रही है। उजाला योजना के तहत बेच जा रहे एलईडी बल्ब के खराब होने की दर 0.31 प्रतिशत है। ये बल्ब लगभग 25 हजार घंटे चलते हैं।

इस योजना को प्रदेश के लोगों से मिले समर्थन से उत्साहित प्रदेश सरकार अब एलईडी ट्यूबलाइट और सीलिंग फेन भी बेचने की तैयारी कर रही है, जिनमें बिजली की कम खपत होती है। फाइव स्टार सीलिंग पंखे 50 वाट के होते हैं, जिनमें सामान्य पंखों के मुकाबले ऊर्जा की खपत 30 प्रतिशत तक कम होती है।

Check Also

राजस्थान में बदला मौसम, बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत

  जयपुर. राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने फिर रंग बदल लिया. पश्चिमी विक्षोभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *