Breaking News
Home / देश दुनिया / ओला कैब ने शुरू की शेयरिंग सेवा

ओला कैब ने शुरू की शेयरिंग सेवा

ola
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में कहीं जाने के लिए मोबाइल ऐप के जरिए टैक्सी बुकिंग की सुविधा दे रही ओला ने मंगलवार से नई सेवा ओला शेयर शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी एक ही सोशल ग्रुप से जुडे लोगों को एक साथ यात्रा करने का विकल्प मुहैया कराएगी।

 
दिल्ली की सडकों पर वाहनों की संख्या और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केजरीवाल सरकार एक जनवरी से सम-विषम का प्रयोग करने जा रही है। ऐसे में ओला ने भी दैनिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की है। ओला ने इसके लिए अपने ऐप में सोशल ग्रुप का विकल्प शुरू किया है।

 

इससे एक ही जगह काम करने वाले अथवा कॉलेज में साथ पढऩे वाले मित्र अपने परिचितों के साथ टैक्सी शेयर कर सकेंगे। इसमें एक तो लोगों को अनजाने लोगों के साथ यात्रा करने का भय नहीं सताएगा। दूसरा उनके यात्रा खर्च में भी सीधे-सीधे 50 फीसदी की बचत होगी, क्योंकि ओला ने इसमें छूट देने की भी घोषणा की है। जानकारी हो कि ओला शेयर सेवा इससे पहले अक्टूबर में बेंगलूरू में शुरू की गई थी और वहां इसे काफी लोगों ने पसंद भी किया।

Check Also

प्रिजनर वैन में महिला कैदी से गैंगरेप, दो कैदियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया

जिंद. हरियाणा के जिंद जेल में बंद महिला कैदी के साथ गैंररेप का मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *