Breaking News
Home / breaking / खूनी लोन : कपड़ा कारोबारी ने पत्नी-बेटे के साथ 12 वीं मंजिल से छलांग लगाई

खूनी लोन : कपड़ा कारोबारी ने पत्नी-बेटे के साथ 12 वीं मंजिल से छलांग लगाई


सूरत। कर्ज के बोझ ने एक और परिवार की जान लव ली। एक कपड़ा कारोबारी और क्रेडिट सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन ने पत्नी और बच्चे के साथ अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। उसने जनवरी में ही सवा करोड़ का फ्लैट खरीदा था। इसके लिए  70 लाख लोन लिया था।

पुलिस ने बताया कि विजय चतुरभाई वघासिया (35) योगी चौक इलाके में मेजिस्टिका हाइट्स अपार्टमेंट में फैमिली के साथ रहते थे। उन्होंने पत्नी रेखा और बेटे वीर के साथ हाईराइज बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

विजय ने 1.20 करोड़ का नया फ्लैट खरीदा था। 28 जनवरी को ही इसमें गृहप्रवेश किया। विजय के साथ उसके माता-पिता और भाई का परिवार भी इसी फ्लैट में रहता है।

विजय के चचेरे भाई गौरव वघासिया ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे भाई-भाभी और भतीजा वॉक के लिए निकले तो वह भी उनके साथ था। नीचे उतरने के बाद भाई ने कहा कि पानी की बोतल भूल गया हूं, लेकर आओ। जब वह बोतल लेकर वापस लौटा तो विजय भाई और भाभी गायब थे। तभी कुछ गिरने की आवाज आई। देखा तो जमीन पर विजयभाई, रेखा भाभी और वीर खून से लथपथ पड़े थे। विजयभाई की जेब से सुसाइड नोट मिला।

यह लिखा सुसाइड नोट में

‘मैं आैर मेरा परिवार कर्ज आैर ब्याज के बोझ से अब तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मेरी अपील है कि मेरे परिजनों को परेशान न किया जाए। मैं अपने परिवार को कुछ न दे सका, इसलिए मुझे खेद है। संभव हो तो मुझे माफ कर देना। पिता जी घर संभालना, आप चिंता मत करना। मुझसे बर्दाश्त न होने की वजह से अब मैं किसी को कुछ नहीं कह पा रहा हूं। इसी वजह से मैं यह कदम उठा रहा हूं। जिस चीज के लिए मैं लगातार 7 साल से संघर्ष कर रहा था उसे हासिल नहीं कर सका, इसलिए यह कदम उठा रहा हूं।”

Check Also

 12 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, शुक्ल पक्ष, पंचमी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …