Breaking News
Home / breaking / गुजरात की युवती को विदेश में रह रहे पति ने व्हाट्सएप पर भेजा तलाक

गुजरात की युवती को विदेश में रह रहे पति ने व्हाट्सएप पर भेजा तलाक

सूरत। गुजरात के वलसाड जिले में रहने वाली एक मुस्लिम युवती के परिजनों ने विदेश में रहने वाले उसके पति पर व्हाट्सएप के जरिये तीन तलाक का संदेश भेजने की शिकायत पुलिस के समक्ष दर्ज कराई है।

पति जैनुल और फरहीन, दोनो उमरगाम तालुका के संजान बंदर क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों की शादी 2015 में हुई थी।

उमरतालुका पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि जैनुल एक विदेशी शिपिंग कंपनी में काम करता है और वह वर्ष में लगभग आठ माह विदेशों में ही रहता है। शादी के बाद से ही उसकी फरहीन से अनबन हो रहती थी। यहां तक की जब 2016 में उस बेटा हुआ तो उसने इसके नाजायज होने का इल्जाम लगाया।

इसके बाद खासे समय तक फरहीन अपने मायके में रहीं। दोनो तरफ के रिश्तेदारों की मध्यस्थता के बाद सुलह हुआ और जब वह फिर से अपने ससुराल आई तो परिजनों ने कथित तौर पर उस पर जैनुल की संतानहीन बड़ी बहन को उसके बेटे को सौंप देने दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर झगड़ा हुआ जिसके बाद यह वाकया सामने आया है। पुलिस मामले की विस्तृत पड़ताल कर रही है।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …