Breaking News
Home / breaking / गुर्जर आरक्षण मामले से जज ने खुद को किया अलग, अब नई बेंच करेगी सुनवाई

गुर्जर आरक्षण मामले से जज ने खुद को किया अलग, अब नई बेंच करेगी सुनवाई

add kamal

नई दिल्ली। गुर्जर आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस आरके अग्रवाल ने खुद को मामले की सुनवाई से अलग कर लिया है।

supreme court

अब नई बेंच मामले की सुनवाई करेगी लेकिन सुनवाई की अगली तारीख अभी तय नहीं है। इस मामले में कुल 18 अर्जियों पर सुनवाई होनी थी। इनमें से 9 अर्जियों में पक्षकार बनने की मांग की गई थी।

बाकी 9 अर्ज़ी में कहा था कि जिन लोगों का चयन एसबीसी आरक्षण के तहत हो चुका है लेकिन नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुए है उन्हें एसबीसी आरक्षण के तहत ही नियुक्ति देने की अनुमति दी जाए।

keva bio energy card-1

राजस्थान हाइकोर्ट ने 9 दिसंबर को 5 प्रतिशत एसबीसी आरक्षण को समाप्त कर दिया था । राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

3 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए राजस्थान में आरक्षण पर यथास्थिति बनाये रखने और पूर्व में एसबीसी के तहत हो चुकी नियुक्तियों और एडमिशन को कोई छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया था ।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …