Breaking News
Home / breaking / चीनी सामान का इस्तेमाल नहीं करेगी उत्तराखंड सरकार

चीनी सामान का इस्तेमाल नहीं करेगी उत्तराखंड सरकार

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चीन के खिलाफ बड़ा फैसला करते हुए कहा कि राज्य सरकार अब से चाइनीज उपकरणों-सामान का इस्तेमाल नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस पर काफी दिन पहले निर्णय ले चुके हैं कि चीनी उपकरणों का हम इस्तेमाल नहीं करेंगे। इस संबंध में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा टिक-टॉक तथा अन्य चीनी ऐप को प्रतिबंधित किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि अब लोगों ने बड़ी संख्या में भारतीय ऐप का उपयोग करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के साथ ही आधुनिक भारत की पहचान भी बना रहा है।

सीएम रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 20 लाख करोड़ रूपए के पैकेज की घोषणा के बाद डेढ़ माह की अवधि में ही इसके सकारात्मक प्रभाव दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल’ के लिए किए गए आह्वान को सभी देशवासियों का समर्थन मिला है।

Check Also

27 अप्रैल शनिवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास , कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.18 …