Breaking News
Home / देश दुनिया / छगन भुजबल की 110 करोड़ की संपत्ति जब्त

छगन भुजबल की 110 करोड़ की संपत्ति जब्त

chhagan bhujbal
मुंबई। महाराष्ट्र के प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की लगभग 110 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। भुजबल की संपत्ति सांताक्रूज और बांद्रा इलाके में सीज की गई है।  प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र सदन मामले में यह कार्रवाई की है।

 

भुजबल पर दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में एक इमारत निर्माण के लिए नियमों को ताक पर रखकर एक कंपनी को कॉट्रेक्ट दिया गया था। महाराष्ट्र सरकार भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर सख्त है और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो( एसीबी) को इस मामले में आरोप पत्र दायर करने की मंजूरी दे दी थी। एसीबी ने जून में दोनों मामलों में भुजबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और जुलाई में आरोप पत्र दायर करने के लिए उसने सरकार से पहले अनुमति मांगी थी।

 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, छगन भुजबल को इस मामले में क्लीनचिट नहीं दी है और इस पर अब आगे कार्रवाई हो रही है।

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *