Breaking News
Home / breaking / जम्मू कश्मीर में नदी-नाले जमे, खून जमने की नौबत !

जम्मू कश्मीर में नदी-नाले जमे, खून जमने की नौबत !

screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com-google-android-gm

 

 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शीत लहर से कंपकंपा देने वाली ठण्ड जारी है। हाड़ गला वाली ठंड के दौरान श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 2.1, पहलगाम तथा गुलमर्ग का शून्य के नीचे 1 तथा 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

jammu

हाड़ गला देने वाली सर्दी के बीच कश्मीर के ज्यादातर पानी के स्रोत जम चुके हैं और बिजली कटौती से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

मौसम विभाग का मानना है कि 20 जनवरी से तापमान में कुछ सुधार हो सकता है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन होने की आशंका बढ़ जाएगी।

add kamal

वहीं वैष्णोदेवी भवन पर भारी हिमपात हुआ है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बर्फ की ताजा नई सफेद चादर बिछ गई है जिसे देख दर्शनों को आए श्रद्धालु उत्साहित दिखे। भवन पर करीब 10 इंच व भैरों घाटी एवं सांझी छत पर एक फुट बर्फबारी हुई है। वहीं जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 16, कटरा 11, भद्रवाह में शून्य के नीचे 5, बटोत 6 तथा बनीहाल शून्य के नीचे 0.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Check Also

थानेदार के नाम पर घूस लेते पुलिस कांस्टेबल अरेस्ट

डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के पुलिस कांस्टेबल …