Breaking News
Home / breaking / जापान के फुकुशिमा प्रांत में 5.9 तीव्रता का भूकंप

जापान के फुकुशिमा प्रांत में 5.9 तीव्रता का भूकंप

टोक्यो। जापान के फुकुशिमा प्रांत के पूर्वी तटीय क्षेत्र में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गयी।

भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार सोमवार तड़के दो बजकर 11 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र 36.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 142.5 डिग्री पूर्वी देशांतर में जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। होकाइडो प्रांत के कुछ क्षेत्रों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

भूकंप के 13 मिनट बाद उसी क्षेत्र में दोबारा झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई। भूकंप के कारण सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है।

गौरतलब है कि आठ वर्ष पहले 11 मार्च 2011 को जापान में भीषण भूकंप के बाद आई सुनामी के कारण भारी तबाही हुई थी।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …