Breaking News
Home / breaking / दुनिया में कोरोना विषाणु ने अब तक  4.64 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी निगली

दुनिया में कोरोना विषाणु ने अब तक  4.64 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी निगली

 

बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना विषाणु का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और दुनिया भर में अब तक 4.64 लाख से ज्यादा लोग इसके गले का निवाला बन चुके हैं जबकि इससे संक्रमितों का आंकड़ा 87.70 लाख से अधिक हो गया है।

अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 87,70,629 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,64,029 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 के मामले में अमरीका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमरीका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,413 नए मामले दर्ज किए गए हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है। इसी अवधि में 306 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,254 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,69,451 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,27,756 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।

विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना से अब तक 22,54,662 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,19,719 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है लेकिन इस अवधि में 1022 संक्रमितों की मौत की रिपोर्टें हैं। यहां अब तक 10,32,913 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 49,976 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 5,76,162 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7992 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3,04,580 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,674 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

स्पेन में अब तक 2,45,938 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,322 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 2,38,275 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,610 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,550 लोग संक्रमित हुए हैं और 4639 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,96,724 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,636 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,90,670 लोग संक्रमित हुए हैं और 8895 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा पेरू में इस महामारी से अब तक 2,51,338 लोग संक्रमित हुए हैं और 7861 की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना से अब तक 1,86,493 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4927 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है। यहां अब 2,02,584 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 9507 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

मेक्सिको में 20,781 , बेल्जियम में 9696, कनाडा में 8466, नीदरलैंड में 6108, स्वीडन में 5053, इक्वाडोर में 4156, स्विट्जरलैंड में 1956, आयरलैंड में 1715 और पुर्तगाल में 1528 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 1,71,666 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3382 लोगों की मौत हो चुकी है।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …