Breaking News
Home / breaking / पति ने कॉलगर्ल बुलाई तो पहुंची पत्नी, खूब मचा हंगामा

पति ने कॉलगर्ल बुलाई तो पहुंची पत्नी, खूब मचा हंगामा

ऊधमसिंह नगर। उत्तराखंड में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का भंडाफोड़ करने के लिए व्हाट्सएप पर महिला दलाल के माध्यम से कॉल गर्ल की मांग की। इसके बाद जब

पत्नी वहां पहुंची और पति को सामने देखा तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद दोनों अपना आपा खो बैठे और एक दूसरे के साथ हाथापाई पर उतर आए।
 मामला ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर इलाके का है, जहां पर 2 सहेलियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस बात का बदला लेने के लिए एक सहेली ने दूसरी सहेली के पति को फोनकर उसकी पत्नी के कॉलगर्ल होने की जानकारी दी। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पति के पैरों तले जमीन निकल गई।
पति ने अपनी पत्नी का भंडाफोड़ करने के लिए एक व्हाट्सएप पर महिला दलाल के माध्यम से कॉलगर्ल की मांग की। इसके बाद जब वह पति-पत्नी का आमना-सामना हुआ तो वह अपना आपा खो बैठे और एक दूसरे के साथ मारपीट पर उतर आए।

इस घटना के बाद दोनों पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने कार्रवाई करने की बात की है।

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …