Breaking News
Home / breaking / पहली बार रक्तदान कर चेहरे पर दिखी खुशी तो बना लिया जुनून

पहली बार रक्तदान कर चेहरे पर दिखी खुशी तो बना लिया जुनून

छतरपुर। छतरपुर जिले का युवाओ में रक्तदान जुनून बढ़ रहा है और लगातार रक्तदान कर दूसरे की मदद कर थे है और रक्तदान कर प्रति जागरूक हो रहे है

 

आपदा मित्र एनएसएस के स्वयंसेवक नीलेश तिवारी ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल में प्रसूता महिला ब्लड की अवश्यकता है उसमे सक्रिय भूमिका निभाते हुए इनकी मदद के लिए खुशी तिवारी ने आगे आकर रक्तदान किया खुशी ने कहा कि रक्तदान हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है।

 

रक्तदान से किसी अनजाने व्यक्ति के प्राण बचाने के पुण्य के साथ हमें आत्मिक आनंद मिलता है। इस आनंद की तुलना किसी और सुख से नहीं की जा सकती है। एक व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान से तीन रोगियों को लाभ मिलता है।

नियमित रक्तदान करने से हार्ट अटैक और कैंसर का खतरा लगभग समाप्त हो जाता है और रक्तदान से काफी लोगो की जान बचाई जा सकती है और इससे बढ़ कर कोई दान नही होता खुशी ने सभी युवा वर्ग से रक्तदान करने के और दूसरे की मदद करने के प्रति प्रेरित किया साथ में होमगार्ड प्लाटून कमांडर श्री संजय गौर सर ने सरहनीय करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Check Also

पड़ोसी ने महिला का नहाते हुए वीडियो बनाया, धमकाकर किया दुष्कर्म

   मेरठ। जिले के पल्लवपुरम में महिला के बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उससे दुष्कर्म …