Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान ने फिर की शरारत, चीनी कम्पनी को भारत के पास दी जमीन

पाकिस्तान ने फिर की शरारत, चीनी कम्पनी को भारत के पास दी जमीन

 

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर शरारती हरकत कर भारत की चिंता बढ़ा दी है। इस बार पाक ने एक चीनी कंपनी को कच्छ के रण में 95 वर्ग किलोमीटर जमीन लीज पर दी है।

 

यह कम्पनी कोयले का खनन करने वाली है। पाकिस्तान के इस कदम को भारतीय सुरक्षा और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले नजरिए से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

चीन पहले ही भारतीय सीमा से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर सिंध के थारपारकर जिले में कोयले की खान और पॉवर प्रोजेक्ट लगा चुका है। जबकि चीनी कम्पनी को दी गई जमीन बॉर्डर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर है। जानकारों को अंदेशा है कि किसी भी अप्रिय स्थिति में चीन और पाकिस्तान इन प्रोजेक्ट्स को मिलिट्री बेस बना सकता है।

सुरंगों से खतरा

भारत को सीमा पार बनाई गई करीब 125 मीटर गहरी सुरंगों की संख्या और स्थान का पता लगाने में भी इन प्रोजेक्ट्स की वजह से काफी मुश्किल हो सकती है। सीमा पार पड़ोसी देश सुरंगें बना रहा है।सेटेलाइट से जो तस्वीर सामने आई हैं वो काफी चौंकाने वाली है। 28 अक्टूबर, 2017 को ली गई गईं इन तस्वीरों में देखा गया है कि थारपारकर में बन रहे प्रोजेक्ट का काम सत्तर फीसदी तक पूरा हो चुका है।

 

Check Also

29 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, पंचमी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह …