Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान ने फिर दागे मोर्टार, एक सप्ताह से कर रहा फायरिंग

पाकिस्तान ने फिर दागे मोर्टार, एक सप्ताह से कर रहा फायरिंग

 army

जम्मू-कश्मीर। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से भड़काऊ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार शाम से रह-रहकर बुधवार तड़के तक कई मर्तबा फायरिंग की गई और मोर्टार दागे गए। इस फायरिंग का भारतीय जवान भी माकूल जवाब दे रहे हैं। इस एक सप्ताह में रजौरी और जम्मू जिले में गोलीबारी के कारण नौशेरा में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसके पति समेत दो लोग जख्मी हो गए थे।

add kamal
पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन उस समय कर रहा है जब जाधव प्रकरण को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में उसे मुंह की खानी पड़ रही है। साथ ही भारतीय जवानों के साथ बर्बरता को लेकर वह विश्व समुदाय के सामने जलील हो रहा है। पाकिस्तानी गोलाबारी और फायरिंग के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर के रजौरी जिले के करीब 1,700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

keva bio energy card-1
भारतीय रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान एलओसी से सटे नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान छोटे और ऑटोमेटिक हथियारों के अलावा 82एमएम और 120 एमएम मोर्टार से अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर आधी रात को 12 बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी करना शुरू की थी. प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार रात अग्रिम चौकियों और असैन्य इलाकों में भी गोलीबारी की। यह गोलीबारी देर रात डेढ़ बजे तक लगातार चली।

पाकिस्तान सेना ने नौशेरा सेक्टर में मंगलवार शाम साढ़े छह बजे अंधाधुंध छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और 82 एमएम और 120 एमएम के मोर्टार दागे। यह हमला कल रात नौ बजे तक जारी रहा।

पाकिस्तान रेंजर्स ने 15 और 16 मई की दरमियानी रात को भी राजौरी जिले के तीन क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों एवं असैन्य इलाकों में गोले दागे थे. नौशेरा सेक्टर में 13 मई को नियंत्रण रेखा के पास असैन्य इलाके में मोर्टार दागे जाने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने फिर रॉकेट दागे, दो जवानों के अंग काटे
goo.gl/CBt0xp

Check Also

अयोध्या में श्री रामलला मंदिर की प्रतिष्ठा दोबारा की जाएगी : शंकराचार्य

अलवर। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा दोबारा …