Breaking News
Home / देश दुनिया / पाक को एफ-16 विमान बेचने को लेकर चिंतित न हो भारत-अमेरिका

पाक को एफ-16 विमान बेचने को लेकर चिंतित न हो भारत-अमेरिका

f 16
वाशिंगटन । ओबामा प्रशासन ने आज कहा कि भारत को अमेरिका और पाक के बीच एफ-16 विमान सौदों को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिये। उनके देश ने इस समझौते को अंतिम प्रारुप देने से पहले क्षेत्र की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है।

पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कूक ने कहा कि हमें नहीं लगता कि यह भारत के लिये चिंता का विषय होना चाहिये। हमें लगता है कि इससे पाकिस्तान की आंतक के खिलाफ जारी जंग को मजबूती मिलेगी और यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है।

उल्लेखनीय है कि ओबामा प्रशासन ने 13 फरवरी को पाकिस्तान को आठ परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम एफ-16 विमानों को 70 करोड़ डॉलर में बेचने का फैसला लिया था। जिसका रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी नेताओं ने कड़ा विरोध किया था।
कूक ने कहा कि अमेरिका के पाक और भारत दोनों से बेहतर संबंध हैं और वह क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति जागरुक है। ऐसे में भारत को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिये। इस समझौते के बाद भारत ने अमेरिकी राजदूत रिजर्ड वर्मा को बुलाकर अपनी आपत्ति जताई थी। भारत को लगता है कि यह सौदा भारत के खिलाफ जारी गतिविधियों में मददगार साबित होगा।

Check Also

राजस्थान में बदला मौसम, बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत

  जयपुर. राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने फिर रंग बदल लिया. पश्चिमी विक्षोभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *